नील नितिन मुकेश ऐसे कर रहे हैं अपनी पत्नी की मदद, शेयर किया Video

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की पत्नी रूक्मिनी भी इन दिनों घर के सभी कामों को खुद से निपटा रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
neil

नील नितिन मुकेश( Photo Credit : फोटो- @neilnitinmukesh Instagarm)

कोरोना वायरस (Corona Virus) की कड़ी को तोड़ने के चलते बुलाए गए लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में हैं और बाहर जाने से बच रहे हैं. घर के दैनिक कामों में हाथ बंटाने वाले कर्मियों को भी इन दिनों छुट्टी दे दी गई है, ऐसे में सारे काम खुद से करने पड़ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की पत्नी रूक्मिनी भी इन दिनों घर के सभी कामों को खुद से निपटा रही हैं, ऐसे में अपनी पत्नी की थकान को मिटाने के लिए नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने उनके लिए डाल्गोना कॉफी बनाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, बोले- हां इससे कोरोना भाग जाएगा...

नितिन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डाल्गोना कॉफी के कप को अपने हाथ में थामे नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'चूंकि वह हर रोज ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार करती हैं..मैंने सोचा कि क्यों न इस तरह की एक चीज के साथ आज सुबह उन्हें सरप्राइज दिया जाए..डाल्गोना कॉफी एक नया क्रेज है दोस्तों.'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की दीया जलाने की बात पर आया हेमा मालिनी का रिएक्शन, बोलीं- क्या आप सब भी...

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरी पत्नी हमारी, नूर्वी, उसकी नानी और सबकी बेहतर देखभाल को सुनिश्चित करने के लिए बिना किसी की मदद लिए निरंतर घर के सारे काम कर रही हैं. वह हर रोज तीनों टाइम का खाना बनाती हैं. मैं इतना तो उनके लिए कर ही सकता हूं. वह पिछले काफी समय से इस पुरानी रैसिपी का सेवन करना चाह रही थीं. दुर्भाग्यजनक रूप से हमारे पास हैंड मिक्सर नहीं है इसलिए इसे हाथ से ही फेंटना पड़ा. यह एक तरह से हाथों के लिए एक कसरत ही था. चीयर्स.'

Source : IANS/News Nation Bureau

neil nitin mukesh
      
Advertisment