मौनी रॉय (फोटो:इंस्टाग्राम)
टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय ने गुरुवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री लोगों और उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।
लेकिन इसी बीच उनके और मोहित रैना के 'रिलेशनशिप' की अफवाहों हो हवा मिल गयी है। पिछले कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि मौनी रॉय और मोहित रैना का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन मोहित का इंस्टाग्राम पोस्ट कहीं और ही इशारा करता है।
मौनी में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद की पूल में स्विमिंग करते हुए फोटो शेयर की थी। खास बात यह है कि यही फोटो मोहित ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की थी।
A post shared by Mohit (@merainna) on Sep 28, 2017 at 4:12am PDT
इसके अलावा मोहित ने 'हैप्पी बर्थडे'के कैप्शन के साथ सनसेट में मौनी की एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में मौनी का चेहरा तो साफ़ नहीं दिखा रहा है लेकिन ये मौनी के बर्थडे पर पोस्ट किया गया है तो ऐसा मन जा रहा है कि फोटो उन्ही की है।
आपको बता दें कि मौनी और मोहित की मुलाकात सीरियल 'देवों के देव... महादेव' के सेट पर हुई थी। शो 2014 में खत्म हो गया था, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों का प्यार अब भी बरकरार है।
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 28, 2017 at 11:05am PDT
उधर गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची मौनी ने अपने फॉलोवर्स को एक गिफ्ट दिया। उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस और खूबसूरत फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 28, 2017 at 10:15am PDT
शेयर की गई तस्वीरों में मौनी फ्लैमिंगो में हरे भरे गार्डन में बैठी हुई नजर आ रही हैं।
Bests coz best ! @roopalikadyan @anishavarma @sohannasinha @amolamiadolcevita ❤️
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 28, 2017 at 11:08pm PDT
मौनी यहां अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आयी।
Fam❤️ @mukhar_roy @roopalikadyan @sohannasinha @drruby1
A post shared by mon (@imouniroy) on Sep 28, 2017 at 11:20pm PDT
अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड के जरिए मौनी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि वो सिल्वर स्क्रीन पर आते ही छा जाएंगी।
KBC-9 को मिली पहली करोड़पति, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने जीते 1 करोड़ रुपये
Source : News Nation Bureau