/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/mahesh-69.jpg)
सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी झूठी खबर फैलती हैं जो कि देखते ही देखते सनसनी फैला देती है. अब इस बीच सड़क 2 की शूटिंग कर रहे डायरेक्टर महेश भट्ट मौत की झूठी अफवाह फैली है. अफवाहों के अनुसार महेश भट्ट की मौत हार्ट अटैक से हुई. फिलहाल अब महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने इसे अफवाह बताते हुए ट्विटर पर उनके सही सलामत होने की खबर दी है.
अपने पिता महेश भट्ट की तस्वीर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- अफवाह फैलाने वालों और जिन लोगों ने वाकई में डरकर मेरे पिता के हार्ट अटैक से मरने की खबर पर फोन किया, यह पर्याप्त सुबूत है कि वह पहले की तरह मजे में बिना फीते वाले लाल जूते पहनकर जी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'छिछोरे' की शानदार शुरुआत, पहले दिन हुई इतनी कमाई
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रेटी की मौत की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर फैली हो. इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर की मौत की अफवाह भी फैल चुकी है. जिसके बाद स्टार्स ने लोगों के सामने आकर इसे अफवाह बताया.
बता दें कि साल 1991 की हिट फिल्म 'सड़क' के सीक्वल सड़क 2 में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर साथ होंगे. 'सड़क 2' अगले साल 10 जुलाई को रिलीज होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो