/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/16/lukachuppi730x455-44.jpg)
लुका छिपी
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 78.86 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. तीसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 1.62 करोड़ की कमाई की है. जो कि उम्मीद से बेहतर है. रिलीज के इतने दिनों बाद भी फिल्म लोगों को गुदगुदा रही है. इसकी कमाई में कमी नहीं आई है.
बता दें ये पहली बार है जब कार्तिक आर्यन और कृति सेनन किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं. लुका छिपी के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.
#LukaChuppi maintains a strong grip on [third] Fri... Absence of major film/s this week is benefiting holdover titles... Expect substantial growth on [third] Sat and Sun... [Week 3] Fri 1.62 cr. Total: ₹ 76.86 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 16, 2019
इतना ही नहीं कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने अपनी पिछली तीन फिल्मों की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. 2011 में रिलीज हुई प्यार का पंचनामा ने अपने पहले दिन 92 लाख की कमाई की थी. 2015 में प्यार का पंचनामा 2 ने अपने पहले दिन 6.80 करोड़ और 2018 में रिलीज हुई सोनू की टीटू की स्वीटी 6.42 करोड़ की थी.