Koffee With Karan 8 में आएंगे ये कॉमेडियन, करण जौहर को किया जमकर रोस्ट

Karan Johar Show: करण जौहर के चैट शो कफी विद करण का आखिरी एपिसोड जारी होने वाला है. इसमें कुछ सोशल मीडिया स्टार्स नजर आएंगे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Koffee With Karan Season 8

Koffee With Karan Season 8 ( Photo Credit : Social Media)

Koffee With Karan Season 8: फिल्म मेकर करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 8 इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है. हालांकि, आठवां सीज़न खत्म होने वाला है. इसका आखिरी एपिसोड 18 जनवरी को रिलीज होगा. फिलहाल, कॉफी विद करण 8 के आखिरी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसमें कुछ कॉमेडियन काउच की शोभा बढ़ाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के ये स्टार्स करण जौहर को जमकर रोस्ट कर रहे हैं. इनमें कुशा कपिला, तन्मय भट्ट, दानिश सैत, सुमुखी सुरेश और ओरहान 'ओरी'शामिल हैं. प्रोमो काफी मजेदार है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. खास बात ये कि इसमें करण जौहर को भी बोलने का मौका नहीं मिल रहा है.

Advertisment

एपिसोड का प्रोमो ड्रॉप करते हुए करण जौहर ने मजेदार कैप्शन लिखा, "यह सीज़न ढेर सारी आग के साथ बेहतरीन था. ये हमारे विशेष जूरी के साथ पूरा कर रहा हूं." प्रोमो में KJO सबसे पहले तो सभी का शानदार स्वागत करते हैं. फिर सबसे पहले मिस्टर जौहर सोशल मीडिया स्टार ओरी से बातचीत करते दिख रहे हैं. ओरी से करण पूछते हैं कि क्या वो सिंगल हैं. इस पर ओरी कहते हैं कि वो 5 लोगों को डेट कर रहे हैं. वो सिंगल नहीं हैं बल्कि वो खुद को चीटर मानते हैं. लिवर के बाद ओरी ने खुद को अब चीटर भी घोषित कर दिया है. करण जौहर ठहाका मारकर हंसने लगते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिर एपिसोड में कुशा कपिला, तन्मय भट्ट, दानिश सैत, सुमुखी सुरेश जैसे कॉमेडियन की झलक देखने को मिलती है. ये चारों कलाकार करण जौहर को आड़े हाथों लेते हुए खूब रोस्ट करते हैं. कुशा, जौहर से पूछती हैं "इससे ज्यादा दुखद क्या है, यह फैक्ट है कि आपको स्टार किड्स को लॉन्च करने का मौका नहीं मिला क्योंकि जोया अख्तर ने द आर्चीज़ में ऐसा सबको एक साथ लॉन्च कर दिया" कुशा ने तुरंत पूछा, "कैसा लगा? क्या इससे गहरी चोट लगी?” इस पर करण जवाब देते हैं 'हां'

द आर्चीज़ का निर्देशन ज़ोया अख्तर ने किया है और यह अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित थी. इसमें सुहाना खान, ख़ुशी कपूर, अगस्त्य नंदा और अदिति सहगल ने डेब्यू किया था. यह फिल्म पिछले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. केजेओ भी जोया के करीबी दोस्त हैं उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लंबा पोस्ट शेयर किया था. 

Source : News Nation Bureau

Koffee With Karan 8 sumukhi Koffee With Karan Koffee With Karan Season 8 ओरहान ओरी सुमुखी सुरेश तन्मय भट्ट कुशा कपिला Kusha Kapila बिग बॉस 8 karan-johar Karan Johar Show Tanmay Bhatt करण जौहर
      
Advertisment