आर माधवन की 'साइलेंस' में दिखेगा ये फेमस हॉलीवुड स्टार

फिल्म में सुब्बाराजू, अंजलि, शालिनी पांडे और अवसराला श्रीनिवास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
आर माधवन की 'साइलेंस' में दिखेगा ये फेमस हॉलीवुड स्टार

'रिजर्वायर डॉग्स' और 'किल बिल' जैसी कई फिल्मों के लिए प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता माइकल मैडसन, आर. माधवन और अनुष्का शेट्टी अभिनीत आगामी बहुभाषी थ्रिलर 'साइलेंस' में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे. हेमंत मधुकर के निर्देशन में बनने वाली 'साइलेंस' की शूटिंग तेलगू, तमिल और अंग्रेजी में एक साथ होगी. फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मैडसन को फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार के लिए साइन किया गया है.

Advertisment

फिल्म की सह-निर्माता 'पीपुल मीडिया फैक्ट्री' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विश्व प्रसाद के बयान के अनुसार, "हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड कलाकारों से सजी यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म है. लगभग 100 हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके माइकल मेडसन पहली बार भारत की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में काम कर रहे हैं."

फिल्म में सुब्बाराजू, अंजलि, शालिनी पांडे और अवसराला श्रीनिवास भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसकी शूटिंग अप्रैल में अमेरिका में शुरू होगी. फिल्म का टीजर रिलीज करने के लिए एक शानदार कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Michael Madsen (@michaelmadsenofficial) on

फिल्म के बारे में अंजली ने कहा, "यह अपने तरह की पहली फिल्म बनने जा रही है जिसकी पूरी शूटिंग अमेरिका में होगी. मैं माधवन और अनुष्का के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सभी के लिए यह बहुत रोमांचक अनुभव होने वाला है."

Anushka Shetty kill bill R. Madhavan kill bill actor michael madsen
      
Advertisment