'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- मैगी लग रही हो

वहीं अगर काम की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोगों ने कहा- मैगी लग रही हो

कियारा आडवाणी (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर किसी न किसी वजह से लोगों के निशाने पर आते रहते हैं. अपनी हालिया तस्वीर को लेकर अभिनेत्री कियारा आडवाणी को ट्रोल का सामना करना पड़ा. दरअसल, अभिनेत्री ने पीले रंग का परिधान पहन रखा था, जिससे उनके फैंस ने उनको मैगी कह डाला.

Advertisment

'कबीर सिंह' की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पीले रंग की लंबी फेदरी ऑफ-शॉल्डर परिधान में अपनी एक तस्वीर डाली थी. अब ऐसे में उनके प्रशंसकों ने भी बिना मौका गवांते हुए उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया और उनके परिधान की तुलना मैगी से कर डाली.

View this post on Instagram

🌼

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

एक यूजर ने कमेंट किया, "मसाला मैगी".

दूसरे ने लिखा, "जब आपको मैगी बहुत ज्यादा पसंद हो".

अन्य ने लिखा, "अगर आप मैगी खाकर थक गए हैं तो उसका गाउन बना लीजिए. खाना बर्बाद होने से रोकने का मजेदार तरीका."

वहीं अगर काम की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ भी है. यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: फिल्म के ट्रेलर में दिखा रोमांस और एडवेंचर का भरपूर तड़का

इसके अलावा कियारा तमिल फिल्म कंचना के हिंदी रिमेक 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) में नजर आएंगी. अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb)22 मई 2020 को ईद के मौके पर रिलीज होगी.फिल्म को राघव लांरेस डायरेक्ट करेंगे.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Maggi akshay-kumar Kabir Singh Kiara advani
      
Advertisment