/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/28/khaali-770x433730x455-21.jpg)
Khaali Peeli ट्विटर
Khaali Peeli First Look Out: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे के पास एक के बाद एक करके कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स आ रहे हैं. फिल्म पति पत्नी और वो के बाद अब वह ईशान खट्टर के साथ खालीपीली में नजर आएंगी.
'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर 'जी स्टूडियोज' के साथ मिलकर 'खाली पीली' का निर्माण करेंगे. तो वहीं फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट करेंगे. #KhaaliPeeli अगले साल जून में रिलीज होगी. तो वहीं इसकी शूटिंग 11 सितंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने सुनाई आपबीती, कहा- फिल्म निर्माता की वजह से आईना तक देखना बंद कर दिया था
IT'S OFFICIAL... Ishaan and Ananya Panday... Zee Studios and Ali Abbas Zafar <#Sultan, #TZH, #Bharat> join hands to produce #KhaaliPeeli... Directed by Maqbool Khan... Produced by Zee Studios, Ali Abbas Zafar and Himanshu Mehra... Starts 11 Sept 2019... 12 June 2020 release. pic.twitter.com/yB3w8XI5cA
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2019
ये पहली बार है जब दोनों स्टार्स एक साथ किसी फिल्म में काम करेंगे. वैसे इनदिनों अनन्या की फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग लखनऊ में जारी है. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी हैं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया- अभिषेक व श्वेता के बीच बराबर बांटी जाएगी मेरी संपत्ति
अगर ईशान के बारे में बात करें तो वह डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में काम कर रहे हैं. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित होगी. ईशान के साथ इस सीरीज में एक्ट्रेस तब्बू भी हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो