बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर है. एक के बाद करके उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म लव आजकल 2 की शूटिंग पूरी की है. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में होंगी. फिलहाल इन सबके अलावा अब कार्तिक के हाथों एक और सुपरहिट फिल्म लग गई है.
Advertisment
2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन को साइन किया गया है. खबरों की मानें तो कार्तिक, अक्षय कुमार की जगह नजर आएंगे. फिलहाल अभी तक मेकर्स ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
वैसे कार्तिक के अलावा इस फिल्म के लिए राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर्स के नाम लिए जा रहे थे.बता दें कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, शाइनी अहूजा, परेश रावल और राजपाल यादव नजर आए थे.
इसके अलावा कार्तिक दोस्ताना के सीक्वल में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वह जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देगें. जल्द ही करण जौहर इस फिल्म के तीसरे शख्स के नाम से भी पर्दा उठाने वाले हैं.