Viral Video: सारा नहीं Friendship Day के मौके पर इस अंजान लड़की के साथ नजर आए कार्तिक आर्यन

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो कार्तिक इनदिनों लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग करने में बिजी हैं

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो कार्तिक इनदिनों लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग करने में बिजी हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Viral Video: सारा नहीं Friendship Day के मौके पर इस अंजान लड़की के साथ नजर आए कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन

पूरे देश में आज दोस्ती का त्योहार फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. लोग अपने दोस्तों को मैसेज भेज रहे हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अपने- अपने तरीकों से इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

Advertisment

अब आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह किसी लड़की के साथ अपनी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी के सॉन्ग तेरा यार हूं को गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- आज की दुनिया में सच्ची दोस्ती का मुश्किल है. हमेशा अपने पक्के दोस्त के साथ रहो जो आपके दिल के पास है... सोनू की तरफ से सब टीटूओं को Happy Friendship’s Day

यह भी पढ़ें:Friendship Day के मौके पर रिलीज हुआ 'छिछोरे' का ट्रेलर, दोस्तों के साथ मिलकर छिछोरापंती करते हुए नजर आए सुशांत

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो कार्तिक इनदिनों लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग करने में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी. इसके अलावा कार्तिक पति पत्नी और वो में भी नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Kartik Aaryan Sonu Ke Titu Ki sweety
      
Advertisment