Dabangg 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने पर कार्तिक आर्यन ने लगाया ठुमका, दे डाला अपनी पत्नी और वो को चैलेंज

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इस बार दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं.

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इस बार दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Dabangg 3: 'मुन्ना बदनाम हुआ' गाने पर कार्तिक आर्यन ने लगाया ठुमका, दे डाला अपनी पत्नी और वो को चैलेंज

Kartik Aaryan( Photo Credit : Instagram Grab)

बॉलीवुड के चॉकेलेटी हीरो अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. एक के बाद एक करके उनके कई फनी टिक टॉक वीडियो चर्चा बटोर रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कार्तिक अपने दोस्त को कहते हैं कि आजकल की लड़कियां, लड़कियां नहीं होती हैं.... देवियां होती हैं.... वीडियो में कार्तिक एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. जो कि इसे मजेदार बनाता है. कार्तिक के इस वीडियो को अब तक 91.4k लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisment

इसके अलावा कार्तिक ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 के सॉन्ग मुन्ना बदनाम हुआ पर जबरदस्त डांस किया है. इस वीडियो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा- मुन्ना बदनाम हुआ भाई के लिए...और अब चिंटू त्यागी चैलेंज करते हैं अपनी पत्नी और वो को... @bhumipednekar @ananyapanday 💃🏻💃🏻

यह भी पढ़ें: दूसरे पति से अलग होने पर श्वेता तिवारी का छलका दर्द, कहा- महिला को दोषी ठहराना...

यह भी पढ़ें: रानी चटर्जी के साथ 'मौका का लाभ' लेते हुए नजर आए खेसारी, अब वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया है. इस बार दबंग 3 में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं.

तो वहीं 'दबंग 3' (Dabangg 3) में चुलबुल पांडे (सलमान खान) को 18 साल का दिखाया जाएगा. फ्लैशबैक लाइफ में सलमान, सई मांजरेकर के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान फिल्म 'राधे' (Indias Most Wanted Bhai: Radhe) में भी नजर आएंगे. फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Dabangg 3 Kartik Aaryan Video Munna Badnam Hua
Advertisment