न ईशान खट्टर न जाह्नवी कपूर, 'डियर कॉमरेड' को लेकर अब करण जौहर ने किया नया खुलासा

करण अपने बैनर धरमा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

करण अपने बैनर धरमा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
न ईशान खट्टर न जाह्नवी कपूर, 'डियर कॉमरेड' को लेकर अब करण जौहर ने किया नया खुलासा

फिल्मकार करण जौहर ने स्पष्ट कर दिया है कि तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक के लिए न तो किसी भी मुख्य कलाकार पर विचार किया गया है और न ही इस बारे में किसी से कोई बात की गई है. सूर्खियों के मुताबिक, करण इस फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को लेने वाले हैं.

Advertisment

करण ने गुरुवार शाम को ट्वीट करते हुए कहा, "26 जुलाई को रिलीज हो रही 'डियर कॉमरेड' की टीम को अपार सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसके साथ ही एक स्पष्टीकरण भी. अभी तक फिल्म के लिए किसी भी लीड एक्टर्स पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी से कोई बात की गई है."

यह भी पढे़ं: लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है 'कबीर सिंह' का जादू, जानिए अब तक की पूरी कमाई

करण ने इस बात पर जोर दिया कि इस फिल्म को बनाने की योजना पर अभी काम चल रहा है. करण ने 24 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि अभिनेता विजय देवरकोंडा की आगामी तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक को वह बनाने जा रहे हैं.

करण अपने बैनर धरमा प्रोडक्शन्स के तहत इस प्रोजेक्ट का निर्माण करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Source : News Nation Bureau

janhvi Kapoor karan-johar Ishaan Khatter dear comrade Hindi remake
      
Advertisment