logo-image

Twitter अकाउंट सस्पेंड होने पर आया रंगोली चंदेल का रिएक्शन, कहा- बायस्ड प्लेटफॉर्म की जरूरत नहीं

कंगना (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिसवालों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था

Updated on: 17 Apr 2020, 12:25 PM

नई दिल्ली:

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का ट्विटर अकाउंट के सस्पेंड होने पर रिएक्शन आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने ट्विटर सस्पेंशन पर रंगोली (Rangoli Chandel) ने कहा कि ट्विटर एक अमेरिकन प्लेटफॉर्म है इसलिए इसका बायज्ड और एंटी इंडिया होना तो बनता है. आप यहां इस पर हिंदु भगवानों का मजाक उड़ा सकते हैं, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को आतंकवादी बोल सकते हैं. लेकिन आप जो लोग पत्थरबाजी करते हैं उनको कुछ नहीं कह सकते.

रंगोली (Rangoli Chandel) ने आगे कहा कि मैं ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ना नहीं चाहती. मैं अपने विचारों को लेकर बहुत सच्ची हूं और मैंने तय किया है कि मैं अपना अकाउंट रिकवर भी नहीं करूंगी. मैं अपनी बहन कंगना की प्रवक्ता हूं, अब आप उसके सीधे इंटरव्यूज देखेंगे. वो एक बड़ी स्टार है और उसके पास बहुत तरीके हैं आप लोगों तक पहुंचने के. ऐसे किसी भी बायज्ड प्लेटफॉर्म को बहुत ही आसानी से इग्नोर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने जबरदस्त डांस से लोगों को बनाया दीवाना, Video को मिले लाखों व्यूज

क्या था मामला

रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिसवालों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था. जिसके बाद ट्विटर यूजर्स से लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने इसके लिए रिपोर्ट की और रंगोली के अकाउंट सस्पेंड करने की मांग उठाई थी. कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्वीट में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए काफी कुछ भला बुरा कहा था.

इसके बाद ट्विटर ने रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का अकाउंट सस्पेंड कर दिया. बता दें कि वो सितारें जिन्होंने रंगोली के लिए रिपोर्ट की थी उनमें सुजैन खान की बहन फराह खान अली (Farah Khan Ali) भी थीं. फराह ने इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद ट्विटर और ट्विटर इंडिया. मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा. उन्होंने अपनी तुलना नाजी से भी की.'

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया से दूर हुईं परिणीति चोपड़ा, कहा- डिटॉक्स होने की जरूरत है

वहीं बॉलीवुड की फेमस सिंगर सोना मोहापात्रा, रंगोली के पक्ष में आई हैं. सोना ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने अभी अपनी टाइमलाइन पर पढ़ा कि कंगना रनौत-रंगोली चंदेल का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. भले ही मेरे और उनके सभी विचार नहीं मिलते, लेकिन मैं अभिव्यक्ति के अधिकार में तो विश्वास रखती हूं. '