Bulgari event : Priyanka Chopra को इस तरह देखकर खुद को रोक नहीं पाए Nick Jonas, किया कुछ ऐसा कि...

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर पार्टी और इवेंट्स में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आती हैं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर पार्टी और इवेंट्स में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आती हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
priyanka chopra nick jonas

Priyanka Chopra looks at bulgari event( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर पार्टी और इवेंट्स में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पेज से वायरल होते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने एक लेटेस्ट इवेंट में लिए अपने लुक की तस्वीरें साझा की. उन तस्वीरों को देखकर निक जोनस फ्लैट हो गए हैं. साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीरों पर एक कमेंट भी किया है. जो इस समय वायरल हो रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ने माना कड़वा सच, बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के कलाकारों को हो सकता है ऐतराज!

एक्ट्रेस ने एक साथ कई तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र @jc.babin के साथ दुबई में @bulgari's Eden, Garden of Wonders के कलेक्शन को सेलिब्रेट करते हुए एक खूबसूरत शाम. @lucia_silvetri आपके डिजाइन्स बहुत सुंदर हैं, जो उसे कैरी करने वालों के चेहरे पर खुशी लाते हैं. मुझे आपका एंबेसडर होने पर बहुत गर्व है.' 

अब बात करें उनके लुक की तो एक्ट्रेस ने पिंक कलर की डीप नेक बॉडीफिटेड ड्रेस स्टाइल की है. जिसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस और रिंग स्टाइल की हुई है. वहीं, अपनी ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग श्रग भी कैरी किया है. उनका लुक काफी अलग और ग्लैमरस लग रहा है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके फैंस समेत कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है. इसी तरह उनकी हसबेंड और सिंगर-एक्टर निक जोनस ने लिखा, 'हॉटी'. उनकी ये पोस्ट इस समय इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर अब तक लाखों लाइक्स आ गए हैं. 

आपको बताते चलें कि इससे पहले उनकी कुछ अन्य तस्वीरें भी वायरल हुई थी. जिसमें वो वीकेंड पर दुबई में इंज्वॉय करती दिखाई दी थी. हालांकि, निक उनके साथ नहीं दिखाई दिए. दरअसल, एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने समंदर के बीचों-बीच से अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी. जिस पर हमेशा की तरह लोगों ने खूब प्यार लुटाया था.  

HIGHLIGHTS

  • बुल्गारी इवेंट में पहुंची थी प्रियंका चोपड़ा
  • पिंक ड्रेस में लिया था ऐसा लुक
  • देखकर हबी निक ने किया ये कमेंट
Priyanka Chopra Priyanka Chopra in Dubai Priyanka Chopra in pink Priyanka Chopra pic Priyanka Chopra for bulgari
Advertisment