Advertisment

शाहिद कपूर ने दी ईशान को ये खास सलाह, मानेंगे तो हो जाएगी फिल्म हिट

हाल ही शाहिद की फिल्म कबीर सिंह रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

author-image
Vivek Kumar
New Update
शाहिद कपूर ने दी ईशान को ये खास सलाह, मानेंगे तो हो जाएगी फिल्म हिट

शाहिद कपूर( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि उनके बड़े भाई व अभिनेता शाहिद कपूर ने उन्हें कैमरे के सामने अपने परफॉर्मेस के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी है और ईशान का कहना है कि यह उन्हें शाहिद द्वारा दी गई सबसे अच्छी सलाह है. 

उन्होंने कहा, "मेरे भाई (शाहिद कपूर) ने एक बार मुझसे कहा था कि एक्शन और कट के बीच का पल तुम्हारा है, बाकी सब कुछ गौण है. उन्होंने कहा है कि उस ईमानदार पल को ढूंढ़ो, उस ईमानदार पल को ढ़ूंढ़कर ही तुम कैमरे के सामने टिक पाओगे."

ईशान ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उनके कहने का मतलब यह था कि कई बार एक निश्चित तरीके से आपके मन में परफॉर्मेस करने के ये पूर्वकल्पित विचार रहते हैं और यह कारगार होता है, लेकिन कभी-कभार जब आप अन्य कलाकारों संग काम कर रहे होते हैं तो हमेशा सब कुछ वैसा नहीं होता है जैसा कि आपने अपने दिमाग में सोचकर रखा है."

अपनी बात को जारी रखते हुए ईशान ने आगे कहा, "हर परिस्थिति पर आपका नियंत्रण नहीं होता, इसलिए आत्मनियंत्रण वाकई में एक अच्छी बात है, लेकिन खुद में उतना धर्य होना और स्थिति के साथ बह जाना, अकसर होने वाली सबसे खूबसूरत चीजों में से है."

Source : IANS

Shahid Kapoor Kabir Singh Ishaan Khatter
Advertisment
Advertisment
Advertisment