Athiya Shetty- KL Rahul pre-wedding function photos : कपल ने शादी के बाद शेयर की अनसीन तस्वीरें, ठुमका लगाता दिखा कपल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ATHIYA SHETTY KL RAHUL

KL Rahul- Athiya Shetty pre-wedding function photos( Photo Credit : Social Media)

KL Rahul- Athiya Shetty pre-wedding function photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. जिसके बाद दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. जिन पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया. वहीं, फिलहाल वो अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरों की वजह से चर्चा में आ गए हैं. जिन्हें कपल ने खुद अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. दोनों के पोस्ट करने का समय जरूर समय है, लेकिन दोनों ने ही अलग-अलग तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. जो इस समय वायरल हो रहीं हैं. 

Advertisment

अथिया ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है. उनमें अथिया कभी राहुल के साथ क्यूट मूमेंट शेयर करती दिख रहीं हैं, तो कभी अपने पिता सुनील शेट्टी के साथ डांस करती. अन्य तस्वीरों में वो राहुल के साथ डांस करती, फ्रेंड्स के साथ इंज्वॉय करती और कैमरे को मुंह चिढ़ाती दिख रहीं हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने अपनी शादी की डेट कैप्शन में डाली है, '22.01.23'. पोस्ट पर अब तक ढेर सारे लाइक्स आ चुके हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

वहीं, केएल राहुल ने भी कई प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अथिया हबी राहुल की बाहों में दिख रहीं हैं. इसके अलावा शेयर की गई अन्य तस्वीरों में केएल राहुल मस्ती में डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं. उनके आसपास कई लोगों को देखा जा सकता है. उन्होंने भी इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ शादी की तारीफ की कैप्शन में लिखी है. उनकी पोस्ट पर भी लोगों ने लाइक्स और कमेंट्स की बारिश की है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसमें अथिया साड़ी के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी किए और बन बनाए बेहद प्यारी लग रही थी. इस दौरान उनकी मां माना शेट्टी को रस्में करते देखा जा सकता है. रस्मों-रिवाज के बीच आखिरी तस्वीर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की है. जिसमें वे दोनों हग किए दिख रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • अथिया-केएल राहुल ने शेयर की तस्वीरें
  • प्री-वेडिंग फंक्शन में दोनों दिखे बेहद प्यारे
  • सोशल मीडिया यूजर्स ने की लाइक्स की बारिश
kl-rahul bollywood Athiya Shetty bollywood movies
Advertisment