New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/398806-teena-48.jpg)
(फोटो- वीडियो ग्रेब)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
(फोटो- वीडियो ग्रेब)
आंख मार कर रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) तो आपको याद ही होगी. 'उरु अदार लव' फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने अपने नयनों से ऐसा इशारा किया कि रातों रात वो करोड़ों युवाओं की नींद उड़ा दी थी.
अब प्रिया प्रकाश को वारियर को भी टक्कर देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में और कोई नहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की 2015 टॉपर टीना डाबी (Tina Dabi) नजर आ रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Birth Day Special: 'राजा हिंदुस्तानी' से मिली थी करिश्मा कपूर को पहचान, किसिंग सीन भी रहा चर्चा में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में टीना अपनी मेहंदी दिखाते हुए आंखों से इशारे कर रही हैं. इस वीडियो को अब तक 173,945 व्यूज मिल चुके हैं.
टीना के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा 'तुमने भारत की आधे से ज्यादा लड़कियों को प्रेरित किया है, जो यह सोचती हैं कि वह कुछ नहीं कर सकतीं. भगवान आपको आशीर्वाद दे.'
बता दें कि IAS 2015 टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत शहर पहलगाम में शादी के बंधन में बंध गए चुके हैं. टीना 2015 UPSC की परीक्षा में अव्वल रही थी वहीं अतहर ने 2015 में ही दूसरा स्थान हासिल किया था. शादी में में उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे. टीना और अतहर दो अलग अलग धर्मो से ताल्लुक रखते है जिस वजह से दोनों को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
HIGHLIGHTS
Source : Akanksha Tiwari