Advertisment

जानिए क्या है चिक फ्लिक्स, जो अर्जुन कपूर को है बेहद पसंद

बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में अर्जुन, कृति सेनन और संजय दत्त के साथ 'पानीपत' में नजर आएंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर

Arjun Kapoor( Photo Credit : Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि कम उम्र में उन्हें चिक फ्लिक्स शैली की फिल्मों का शौक रहा है यानि कि ऐसी फिल्में जो मुख्यत: कम उम्र की महिलाओं पर आधारित होती है. इस तरह की फिल्में ज्यादातर रोमांटिक या कॉमेडी होती हैं.

अर्जुन ने कहा, "मैं बचपन से चिक फ्लिक्स का प्रशंसक रहा हूं. इन फिल्में के माध्यम से मुझे कुछ बेहतरीन लेखन का भी पता चला या समझ में आया. 'द डेविल्स वियर्स प्राडा', 'ब्रेकफास्ट एट टिफनीज', 'प्रिटी वुमन', 'स्लीपलेस इन सिएटल', 'लव एक्चुअली' जैसी बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों को कौन भूल सकता है. मुझे इस शैली की फिल्में पसंद है क्योंकि इसने हमें कुछ बेहतरीन फिल्में दी है जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं इसलिए मैं हमेशा से ही इनका चहेता रहा हूं."

अर्जुन ने स्वीकारा कि चिक फ्लिक्स शैली की फिल्मों को पसंद करने का उन्हें कोई शर्म नहीं है. बॉलीवुड में काम की बात करें तो आने वाले समय में अर्जुन, कृति सेनन और संजय दत्त के साथ 'पानीपत' में नजर आएंगे.

Source : IANS

Arjun Kapoor Arjun Kapoor And Malaika Arora Chick Flick
Advertisment
Advertisment
Advertisment