मैं अवॉर्ड समारोह में पैसे या पुरस्कार के लिए जाता हूं: करण जौहर

फिल्मकार करण जौहर ने बताया कि वह पुरस्कार समारोह में पैसे और पुरस्कार लेने जाते हैं।

फिल्मकार करण जौहर ने बताया कि वह पुरस्कार समारोह में पैसे और पुरस्कार लेने जाते हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
मैं अवॉर्ड समारोह में पैसे या पुरस्कार के लिए जाता हूं: करण जौहर

करन जौहर (Getty Images)

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने बताया कि वह पुरस्कार समारोह में पैसे और पुरस्कार लेने जाते हैं। यहां कुछ ही बॉलीवुड हस्तियां ऐसी हैं, जिनका रुख पुरस्कार समारोह के खिलाफ है। इस बारे में पूछने पर करण ने शुक्रवार को मुंबई में आयोजित 62वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2017 जियो सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों ने अवॉर्ड समारोह को लेकर कोई स्टैंड लिया है।'

Advertisment

आमिर खान और कंगना रनौत ऐसे बॉलिवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने अवॉर्ड की प्रमाणिकता और वैधता की वजह से यह स्टैंड लिया है और दोनों ही किसी अवॉर्ड समारोह में नहीं आते हैं।

जौहर ने कहा, 'मैंने तो कभी भी कोई स्टैंड नहीं लिया है। मैं पुरस्कार समारोह में पैसे लेने या अवॉर्ड लेने जाता हूं।'

Source : IANS

karan-johar director Award Fuction
Advertisment