करीब आये रितिक और सुजैन, बच्चों संग दुबई में मना रहे हैं छुट्टियां

रितिक और सुजैन की राहें भले ही जुदा हो चुकी हैं लेकिन इसे बच्चों के प्रति जिम्मेदारी कहें या फिर उनका प्यार दोनों अक्सर साथ साथ नजर आ जाते हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
करीब आये रितिक और सुजैन, बच्चों संग दुबई में मना रहे हैं छुट्टियां

रितिक और सुजैन (इंस्टाग्राम इमेज)

रितिक और सुजैन की राहें भले ही जुदा हो चुकी हैं लेकिन इसे बच्चों के प्रति जिम्मेदारी कहें या फिर उनका प्यार दोनों अक्सर साथ साथ नजर आ जाते हैं। रितिक रोशन और उनकी पत्‍नी सुजैन खान इन दिनों दुबई में हैं और यह जोड़ा अपने बच्‍चों के साथ छुट्टियां मनाने गया हुआ है।

Advertisment

सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी छुट्टियों की फोटो शेयर की। जिसमें रितिक,सुजैन और उनके बच्चे साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके पहले रितिक रोशन अपने दोनों बच्‍चों के साथ क्रिसमस सेलेब्रेशन की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-'काबिल' के दूसरे ट्रेलर में देखिये ऋतिक और यामी की लव केमिस्ट्री

 

A very beautiful day..😇😊❤🌈 #happysoulsareprettiest #familiasagrada #dublife

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on Dec 28, 2016 at 7:44am PST

रितिक और सुजैन की तलाक की खबर ने सबकों चौका दिया था। दोनों ने 10 साल की लंबी दोस्ती के बाद शादी की थी। सुजैन खान ने रितिक और बच्‍चों, रिहान और रिदान के साथ एक फोटो पोस्‍ट की है जिससे यह साफ है कि इस जोड़े में दोस्‍ती अभी भी बाकी है।

 

The beach, the camel and the umbrella.. desert life..🌵unwind #🌈 #beachgirlforever

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on Dec 27, 2016 at 5:58am PST

पिछले दिनों सुजैन और रितिक एक साथ डिनर करते दिखाई दे चुके हैं। जिसमें उनके साथ उनके दोनों बेटे रिहान और रिदान भी साथ थे। हालांकि सुजैन एक वेबसाइट इंटरव्‍यू में कह चुकी हैं कि वह कभी एक नहीं होंगे लेकिन वह हमेशा एक अच्‍छे माता-पिता होने का फर्ज निभाएंगे।

यह भी पढ़ें- तलाक के बाद रितिक और सुजैन फिर दिखे साथ, बच्चों संग बिताया समय

 

This is just before he figured out my head makes for great drumming practice. #hispersonaljunglegym #atleastheisstillsmall

A photo posted by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on Dec 19, 2016 at 4:02am PST

 

Perfectly lovely day 🌈🌟🌵🐪🦋🌤 #beachgirls #dublife

A photo posted by Sussanne Khan (@suzkr) on Dec 28, 2016 at 12:38am PST

रितिक की फिल्म 'काबिल' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में रितिक के साथ यामी गौतम दिखाई देंगे।

Source : News Nation Bureau

Sussanne Khan News in Hindi Hrithik Roshan
      
Advertisment