/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/24/kanganarangoli1-46.jpg)
कंगना रनौत के खिलाप केस दर्ज( Photo Credit : फोटो- @rangoli_r_chandel Instagarm)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन पर अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के समर्थन में कथित तौर पर की गई टिप्पणी के जरिये विभिन्न समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अली काशिफ खान देशमुख नाम के वकील ने बुधवार को उपनगर अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. चंदेल के टि्वटर अकाउंट को हाल ही में कथित घृणा भाषण के लिए निलंबित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Teri Mitti Tribute Song: अक्षय कुमार ने डॉक्टरों के लिए रिलीज किया 'तेरी मिट्टी' गाना, लिखा- डॉक्टर्स भगवन का रूप...
वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की प्रबंधक भी हैं. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार अपनी बहन का समर्थन करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को आतंकवादी' बताया. शिकायत के अनुसार, वीडियो में रनौत ने अपनी बहन का समर्थन करते हुए कथित तौर पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के इरादे से टिप्पणियां की. रनौत ने कुछ समय पहले वीडियो जारी किया था.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आगे आए टीवी जगत के सितारे, शेयर किया Video
अधिकारी ने बताया कि वीडियो रिलीज होने के बाद देशमुख ने अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए अंबोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. वकील पहले ही चंदेल के खिलाफ उसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. देशमुख ने कहा, 'मैंने रंगोली के समर्थन में पोस्ट किए गए वीडियो में की गई टिप्पणियों को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.' देशमुख ने कहा, 'वीडियो में उन्होंने कहा है, आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते क्या?' वीडियो में, रनौत ने यह भी कहा कि अगर किसी को एक भी ट्वीट मिल जाए जिसमें चंदेल ने किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक कहा है, तो हम दोनों सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे.'
Source : Bhasha