/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/08/kapildevv-11.jpg)
Deepika Padukone( Photo Credit : Instagram)
क्रिकेट लीजेंड कपिल देव की बायोपिक 'फिल्म 83' अगले साल रिलीज होने वाली है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. तो वहीं इस फिल्म में क्रिकेट के अलावा कपिल देव की पर्सनल लाइफ भी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फिल्म में कपिल देव की वाइफ रोमी देव का किरदार दीपिका पादुकोण निभाती नजर आएंगी.
बता दें कि फिल्म से रणवीर के लुक को रिवील कर दिया गया है. जिसमें वह हुबहूं कपिल देव की तरह दिखाई दिए. तो वहीं अब मेकर्स जल्द ही रोमी देव के लुक से पर्दा उठाने वाले हैं.
View this post on InstagramBecoming the Hurricane 🌪 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
खबरों की मानें तो रोमी के किरदार में दीपिका छोटे बालों में नजर आएंगी. फिलहाल अब फैंस को दीपिका के लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रणवीर, दीपिका के अलावा इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, अमृता पुरी, पंकज त्रिपाठी जैसे कई सितारे होंगे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो