Advertisment

Deepika Padukone पर cannes में चढ़ा फैशन का बुखार, फैंस ने कहा- 'बस करो यार'

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिलहाल कांस फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में सामने आयी तस्वीरों में उनका लेटेस्ट लुक देखने को मिल रहा है. जिस पर उन्हें उनके पति रणवीर सिंह से कंपेयर किया जा रहा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
deepika padukone

दीपिका अपने इस लुक पर हुई ट्रोल( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिलहाल कांस फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां से उनके अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियो इस समय इंटनरेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. साथ ही लोग उन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं. जिसमें उनका लेटेस्ट लुक देखने को मिल रहा है. फैंस उन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद तो कर रहे हैं. लेकिन उसके साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस के फैशन सेंस को उनके पति रणवीर सिंह से कंपेयर (Deepika Padukone Ranveer Singh) कर रहे हैं. गौरतलब है कि रणवीर सिंह को उनके अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए जाना जाता है. ऐसे में दीपिका को उनके इस लुक पर ऐसे कई कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं. 

publive-image

दरअसल, दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Deepika Padukone at 75th Film Festival) के रेड कार्पेट पर अपने साथी जूरी सदस्यों के साथ फ्रांसीसी फिल्म एल'इनोसेंट (द इनोसेंट) की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं थी. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर का गाउन कैरी किया था. उनका ये गाउन नीचे से काफी ज्यादा लंबा था. जिसके चलते एक्ट्रेस को भी पैप्स के सामने पोज देते हुए कई बार अपनी ड्रेस को संभालना पड़ा. वहीं, उनके एक हाथ से दूसरे हाथ तक कपड़े को इस तरह से डिजाइन किया गया था, जैसे उन्होंने चुन्नी स्टाइल की है. 

publive-image

वहीं, दीपिका ने कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 75वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में भी शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने अपना लुक ऑल-व्हाइट (Deepika Padukone in All white look) रखा. एक्ट्रेस का ये आउटफिट बिल्कुल कोट-पैंट जैसा था. लेकिन इसके साथ कुछ बलून जैसी थी. एक्ट्रेस के इन दोनों लुक पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स के साथ उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी उनके कई लुक सामने आ चुके हैं. हालांकि, वो लुक्स उनके फैंस को काफी पसंद आए थे. 

Deepika Padukone deepika padukone red carpet look deepika padukone cannes jury
Advertisment
Advertisment
Advertisment