/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/04/sanya-malhotra-650x400-41526032457-729x455-14.jpg)
सान्या मल्होत्रा (इंस्टाग्राम)
'दंगल' से चर्चित अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की स्टाइलिस्ट टीम हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि अभिनेत्री किसी आउटफिट को एक बार से ज्यादा न पहने. हालांकि व्यक्तिगत जीवन में उन्हें एक आउटफिट को कई बार पहनने से कोई परहेज नहीं है. उनका मानना है कि उनके पास इतना बजट नहीं है कि वह 'सस्टेनेबल फैशन' खरीद सकें.
सान्या ने बताया, "मुझे अच्छे कपड़े पहनना और तैयार होना अच्छा लगता है. इसके साथ ही मैं ये भी जानती हूं कि मैं हर वक्त परफेक्ट नहीं दिख सकती हूं. अभिनेताओं को इस बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है."
View this post on Instagram@glamourbeautybysu @jueevaidya @gulzi01 @swainvikram
A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on
अभिनेत्री ने आगे बताया, "मैं बहुत आलसी इंसान हूं. मैं बहुत कोशिश करती हूं कि हर वक्त परफेक्ट दिख सकूं, लेकिन ये मुझे शोभा नहीं देता, न ही मैं इससे खुश हो पाती हूं. इसलिए मैं वही करती हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है."