The Kapil Sharma Show : Krushna Abhishek- Kapil Sharma फिर आ रहे हैं साथ! ऐसा वीडियो हुआ 'लीक'!

कपिल शर्मा के फेसम कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन शुरू हो चुका है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
kapil sharma krushna abhishek video

Krushna Abhishek and Kapil Sharma video goes viral( Photo Credit : Social Media)

कपिल शर्मा के फेसम कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन शुरू हो चुका है. जिसमें आए दिन अलग-अलग स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. शो की क्लिप्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि शो के कई पुराने साथी अपने रास्ते अलग कर चुके हैं. इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेका का नाम भी शामिल है. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आयी है. जिसे देखने के बाद लग रहा कि वो एक बार फिर कपिल शर्मा के साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Advertisment

वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि कृष्णा चेयर पर बैठे मसाज करा रहे होते हैं. कैमरा थोड़ा दूर ले जाने पर उनके साथ में कपिल शर्मा भी बैठे दिखाई देते हैं. इस दौरान कृष्णा मजाक करते हुए पूछते हैं कि आप 15 मिनट पूरे होने के बाद पैसे लोगे. जिस पर वहां मौजूद लड़की 'हां' करती है. फिर अभिषेक पूछते हैं, 'अभी कितने मिनट हो गए हैं?' जिसके जवाब में वो '15 मिनट' बताती है. इतना सुनकर वो तुरंत सीट से उठते हैं और भागकर पीछे चले जाते हैं. ये देखकर कपिल और वहां मौजूद अन्य लोग हंसने लगते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

उनकी ये वीडियो वायरल होने के बाद जहां तमाम लोगों ने फनी वाला इमोजी शेयर किया है. वहीं, कृष्णा के तमाम फैंस ने 'द कपिल शर्मा शो' में उनकी वापसी को लेकर सवाल किए हैं. हालांकि, आपको बता दें कि इसको लेकर लोग केवल कयास लगा रहे हैं. फिलहाल इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है. आपको बता दें कि फिलहाल एक्टर और कॉमेडियन शो 'बिग बज' में अपनी मौजूदगी से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या लोगों की बात सच निकलती है या फिर नहीं.

HIGHLIGHTS

  • कृष्णा अभिषेक की ऐसी वीडियो आयी सामने
  • कपिल शर्मा के साथ दिखे कॉमेडियन
  • क्या 'द कपिल शर्मा शो' में कर रहे हैं वापसी?

Source : News Nation Bureau

Krushna Abhishek news the kapil sharma show Krushna Abhishek Kapil krushna abhishek
      
Advertisment