सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म छिछोरे का प्रमोशन जोरो से जारीहै. कॉलेज लाइफ पर बेस्ड इस फिल्म के मजेदार प्रोमो रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें वरुण शर्मा यानी सेक्सा की हरकत उसके बाप के सामने आ जाती है. दरअसल, वरुण शर्मा के कमरे में अचानक उसके पिता पहुंच जाते हैं जहां हर ओर लड़कियों की तस्वीर और मैगजीन देखकर उनका पारा गर्म हो जाता है..
यह भी पढ़ें: 'माया भाई' से लेकर 'केसू फिरंगी' जैसे किरदार को निभाने वाले विवेक ओबरॉय का है बर्थडे
बता दें कि सुशांत और श्रद्धा की फिल्म इस साल 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म साहो के साथ 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने इसकी रिलीज को टाल दिया.
'छिछोरे' फिल्म का पूरा ट्रेलर कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. जिसमें इमोशन भी है. ट्रेलर की शुरुआत सुशांत की आवाज से होती है जिसमें वह कहते हैं-पता नहीं क्या जादू है कॉलेज लाइफ में, जहां अनजाने मिलते हैं और दोस्त बन जाते हैं. जिंदगीभर के लिए....
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो