रणवीर सिंह को उनके 32 वें जन्मदिन पर बॉलीवुड हस्तियों ने जन्मदिन की बधाई दी। रणवीर सिंह को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से लेकर आयुष्मान खुराना, श्रद्धा कपूर और भूमि पेडनेकर जैसी हस्तियों ने गुरुवार को शुभकामनाएं दीं।
सचिन तेंदुलकर जन्मदिन मुबारक हो रणवीर! ऐसे ही अपनी ऊर्जा बनाए रखें और इसे कभी नहीं मरने दें। मेरी शुभकामनाएं।
भूमि पेडनेकर ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रणवीर। आपको खुशी, रोशनी और सुपर पॉवर भेज रही हूं।
हुमा कुरैशी ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रणवीर। ऐसे ही धमाल मचाते रहो। श्रद्धा कपूर ने कहा- जन्मदिन मुबारक हो दिया। रणवीर आप अद्भुत है, ऐसे ही रहे।
आयुष्मान खुराना ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रणवीर। चमकते रहे और प्रेरित करते रहे।
सिद्धार्थ महादेवन ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रणवीर। ऐसे ही ऊर्जावान बने रहे..ढेर सारा प्यार। दीया मिर्जा ने लिखा- प्यार, ऊर्जा और प्रतिभा के बड़े पैकेज को जन्मदिन मुबारक हो। आपको प्यार।
और पढ़ें: PICS: 'मॉम' श्रीदेवी की बेटियां उनकी फिल्मों को लेकर रहती हैं एक्टिव
कियारा आडवाणी ने लिखा- जन्मदिन की बधाई रणवीर। आप हमेशा असाधारण ऊर्जावान कलाकार बने रहे, जो आप हैं।
फिलहाल वह फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Source : News Nation Bureau