New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/09/20-GettyImages-452556942.jpg)
इन दिनों दूसरों से पैसे मांग रही हैं बिपाशा
कुछ दिनों से बॉलीवुड की हॉरर क्वीन बिपाशा बासु किसी न किसी बात को लेकर चर्चाओं में हैं। कभी करण सिंह से झगड़ों को लेकर, कभी प्रेग्नेंसी की खबर और अब अंडे खरीदने के लिए दूसरों से पैसे मांगने के लिए। आपको बता दें कि बिपाशा बासु ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ' मुझे अंडे खरीदने के लिए दूसरों से पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं।
Advertisment
Just borrowed money from @RockyStarWorld to buy eggs🙈 what a day!🙈
— Bipasha Basu (@bipsluvurself) November 9, 2016
जी हां, 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद देश भर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। भले ही लोग 100 और इससे नीचे के नोट के लिए परेशान नजर दिख रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग सरकार के इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं।