फिल्म 'बाला' में नीतू सिंह के लुक में दिखेंगी यामी गौतम, जानिए डिटेल

अभिनेत्री ने फिल्म में टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाई है, उन्होंने आगे कहा,

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
फिल्म 'बाला' में नीतू सिंह के लुक में दिखेंगी यामी गौतम, जानिए डिटेल

Yami Gautamq( Photo Credit : IANS)

अपनी आने वाली फिल्म 'बाला' में एक गाने के लिए अभिनेत्री यामी गौतम ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के गाने 'एक मैं और एक तू' के उनके लुक को रीक्रिएट किया है. अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 1970 के दशक की चीजें पसंद हैं.

Advertisment

यामी ने कहा, "1970 का फैशन सदाबहार है और 'बाला' के लिए हमने उस दौर से आईडिया लिया है और खास तौर पर नीतू मैम का यह गाना, जो मुझे व्यक्तिगत तौर पर पसंद है. हमने अपने फिल्म के हिसाब से इसे रीक्रिएट किया है, हालांकि हमारी प्रेरणा का यह स्रोत वह पूरा दौर है जो सदाबहार है."

यह भी पढ़ें: रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये नामचीन फिल्मकार, कई महीनों से कर रहा था यौन शोषण

अभिनेत्री ने फिल्म में टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाई है, उन्होंने आगे कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर 1970 का दशक और उससे जुड़ी चीजें पसंद हैं. उस दौर का लुक, परिधानों के बाजुओं का स्टाइल, शॉर्ट ड्रेस, बालों के एक्सेसरीज, पोल्का डॉट प्रिंट मुझे बहुत पसंद है."

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित 'बाला' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी है. 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होगी. तो वहीं सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी 8 नवंबर को रिलीज हो रही है जिसकी कहानी भी बाल्डनेस की समस्या पर आधारित है.

Source : IANS

Actress Yami Gautam Bala Song Ayushmaan Khurrana Film Bala
      
Advertisment