कबीर खान के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाने वाली हैं. कपिल देव की बायोपिक अगले साल रिलीज होगी. फिलहाल अब ऐसी भी खबरें हैं कि दीपिका पीवी सिंधू की बायोपिक में उनका रोल निभाने वाली हैं.
बता दें कि हाल ही अभिनेता सोनू सूद ने अनाउंस किया था कि वह बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू की बायोपिक बनाएंगे. फिल्म के राइट्स भी उन्होंने खरीद लिए हैं. फिलहाल अब इन सब पर पीवी सिंधू चाहती हैं कि उनकी बायोपिक में दीपिका उनका किरदार निभाए.
पीवी सिंधू ने अपने बयान में कहा था कि- मैं चाहूंगी कि दीपिका पादुकोण मेरा रोल निभाए. उन्होंने ये गेम खेला है और वे एक अच्छी एक्टर भी हैं. लेकिन इस पर मेकर्स ही अंतिम फैसला लेंगे.
यह भी पढ़ें: ब्रैड पिट से अलग होने के बाद एंजलिना जोली को तलाश है बॉयफ्रेंड की, बस होनी चाहिए ये क्वालिटी
वहीं ऐसी भी खबर है कि अक्षय कुमार, पीवी सिंधू के कोच पुलेला गोपिचंद पर बायोपिक बनाने वाले हैं. जिसमें वह खुद गोपिचंद का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा साइना नेहवाल पर भी बायोपिक बन रही है. जिसमें साइना का किरदार परिणीति चोपड़ा निभा रही हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो