/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/malaika-photo-57.jpg)
मलाइका अरोड़ा (इंस्टाग्राम)
अभिनेता संजय कपूर ने ऑस्ट्रिया में छुट्टियां बीता रहीं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को मजेदार तरीके से ट्रॉल किया. उन्होंने कहा कि मलाइका (Malaika Arora) का घरेलू फोटोग्राफर उनकी काफी अच्छी तस्वीरें ले रहा है. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका (Malaika Arora) ने लिखा, "हैप्पी संडे". तस्वीर में मलाइका क्रीम रंग की टी-शर्ट में साईड पोज में नजर आ रही हैं.
इसके बाद संजय, जो कि मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन के चाचा हैं, उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट किया.
उन्होंने लिखा, "आपका घरेलू फोटोग्राफर काफी अच्छा काम कर रहा है."
इसके रिप्लाई में मलाइका ने लिखा, "हाहा, सर."
मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे के लिए अक्सर रोमांटिक मैसेज पोस्ट करते रहते हैं और साथ में वेकेशन की तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं.
View this post on InstagramStop, reflect and be grateful 🙏.... #wednesdaymusings💜
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on
वैसे ये पहली बार नहीं है जब संजय कपूर ने अर्जुन और मलाइका की फोटो पर कमेंट किया हो. इससे पहले भी वह मजेदार कमेंट कर चुके हैं. वैसे संजय के कमेंट से साफ है कि कपूर फैमिली को अर्जुन-मलाइका के रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है.
(इनपुट आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो