सिख रीति रिवाज से शादी करने के बाद कल किक्रेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने सात फेरे ले लिए। गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी करने के बाद शाम की कॉकटेल पार्टी में दोनों ने जमकर डांस किया।
युवराज-हेजल की शादी में मौजूद बाकी मेहमानों के साथ अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी लोगों की नजरों में छाये रहे। कोहली और उनके किक्रेटर साथियों ने जहां बारात में पैर थिरकाए, वहीं अुनष्का ने भी कॉकटेल पार्टी में फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के गाने पर अपने डांस से धमाल मचा दिया।
इसे भी पढ़ें: युवराज-हेजल की हुई शादी, विराट ने जमकर किया डांस
गोवा की शादी में मुकेश अंबानी व नीता अंबानी, किक्रेटर रोहित शर्मा , उनकी पत्नी रितिका सजदेह, जहीर खान, आशीष नेहरा समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए।
Source : News Nation Bureau