logo-image

कोरोना वायरस से जंग के लिए आगे आए अनुष्का-विराट, दान की ये बड़ी रकम!

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे बड़ी-बड़ी रकम दान में दे रहे हैं

Updated on: 30 Mar 2020, 02:48 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके पति, क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कोरोनो वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में योगदान दिया है. दोनों के करीबी एक सूत्र ने मीडिया से कहा कि विराट और अनुष्का ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ रुपये योगदान में दिया है.

यह भी पढ़ें: करण जौहर के बेटे के सुपरहीरो हैं अमिताभ बच्चन, देखें Viral Video

अनुष्का ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, 'विराट और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. कई लोगों को परेशानी का सामना करता देख हमारा दिल टूट गया है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी न किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की पीड़ा को कम करेगा हैशटैग इंडियाफाइटकोरोना.'

यह भी पढ़ें: इन मोबाइल एप पर देखें साल 2020 में रिलीज हुईं ये Top Movies

विराट ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की.

विराट कोहली ने लिखा, 'अनुष्का और मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. कई लोगों को परेशानी का सामना करता देख हमारा दिल टूट गया है और हम आशा करते हैं कि हमारा योगदान किसी न किसी तरह से हमारे साथी नागरिकों की पीड़ा को कम करेगा हैशटैग इंडियाफाइटकोरोना.'

बता दें कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे बड़ी-बड़ी रकम दान में दे रहे हैं. वहीं देश में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोग ग्रसित हो चुके हैं. वहीं न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है.