अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत के फैन हैं अनुपम खेर, इंस्टा पर शेयर की फोटो

काम की बात करें तो अनुपम खेर अभी अपनी आने फिल्म 'वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्सर विवादों में रहने वाली कंगना रनौत के फैन हैं अनुपम खेर, इंस्टा पर शेयर की फोटो

मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना पसंदीदा बताया है. हाल ही में दोनों की मुलाकात यहां हवाईअड्डे पर हुई. अनुपम ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरी फेवरेट कंगना से मिलकर हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है."

Advertisment

इस दौरान अनुपम ने कंगना संग अपनी कुछ तस्वीरों को भी साझा किया. इन तस्वीरों में कंगना एक सफेद रंग की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं और इसके साथ वह शेड्स लगाए हुइर्ं हैं जबकि अनुपम व्हाइट शर्ट, डेनिम जीन्स में नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

Always a pleasure to meet one and only and my favourite #KanganaRanaut. 😍😊

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुपम मीडिया में अकसर ही कंगना की तारीफ करते नजर आते हैं. जब कंगना ने दावा किया था कि इंडस्ट्री में से किसी ने भी 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके काम को लेकर बात नहीं कि है तब भी अनुपम ने कंगना को अपना समर्थन दिया था.

काम की बात करें तो अनुपम खेर अभी अपनी आने फिल्म 'वन डे : जस्टिस डेलीवर्ड' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं जबकि कंगना अपनी अगली फिल्म 'पंगा' में नजर आएंगी.

Anupam Kher Kangana Ranaut panga favourite
      
Advertisment