अमृता राव ने बताई अपनी तमन्ना, कहा- इश्क-विश्क के सीक्वल में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती हूं

शाहीद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था, इसमें उनके साथ अमृता के अलावा शेनाज ट्रेजरी ने भी काम किया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमृता राव ने बताई अपनी तमन्ना, कहा- इश्क-विश्क के सीक्वल में इस एक्ट्रेस को देखना चाहती हूं

साल 2003 में आई फिल्म 'इश्क-विश्क' में साधारण कॉलेज जाने वाली लड़की के अपने किरदार पायल मेहरा से कई लोगों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री अमृता राव ने कहा है कि यदि फिल्म, एक बार फिर नए चेहरों के साथ बनती है तो सबसे अच्छा रहेगा कि उसमें उनका किरदार सारा अली खान निभाएं.

Advertisment

शाहीद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था, इसमें उनके साथ अमृता के अलावा शेनाज ट्रेजरी ने भी काम किया था.

इश्क-विश्क 2 के बारे में पूछे जाने पर अमृता ने मजाक में कहा, "मैं जिस तरह से वर्तमान में दिखती हूं, इस हिसाब से मैं इश्क-विश्क 2 में ईशान (खट्टर, शाहीद के भाई) के अपोजिट काम नहीं कर सकती. मैं मजाक कर रही हूं. कौन दूसरी पायल बनेगी इस बात पर क्विज होना चाहिए."

उन्हें सारा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के बीच चयन करने के लिए कहा गया. अमृता ने जवाब दिया, "शायद सारा पायल का और तारा शेनाज का किरदार अदा कर सकती हैं."

अगर अमृता राव के बारे में बात करें तो वह पिछली बार फिल्म ठाकरे में नजर में नजर आई थीं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहेब ठाकरे तो वहीं उनकी पत्नी मीनाताई ठाकरे के किरदार में अमृता राव नजर आईं.मीना ठाकरे को मां साहेब कहकर पुकारा जाता था.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Ishq Vishk amrita rao Sara Ali Khan
      
Advertisment