Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

क्या सच में रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं अमिताभ बच्चन, महानायक ने ब्लॉग में किया ये इशारा

इस मैसेज को पढ़कर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बी जल्द ही बॉलीवुड से संन्यास ले सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो अमिताभ के फैंस के लिए ये किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

इस मैसेज को पढ़कर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बी जल्द ही बॉलीवुड से संन्यास ले सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो अमिताभ के फैंस के लिए ये किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
क्या सच में रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं अमिताभ बच्चन, महानायक ने ब्लॉग में किया ये इशारा

Amitabh Bachchan( Photo Credit : Film Image)

बीते 50 सालों से बॉलीवुड पर राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बिना ब्रेक लिए इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. साल 1969 में सात हिंदुस्तानी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमिताभ इस वक्त केबीसी 11 को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इन सबके साथ ही वह इनदिनों बढ़ती हुई उम्र की परेशानियों से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में अब बिग बी अपने रिटायरमेंट के बारे में भी सोच रहे हैं. इस बात की जिक्र उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है.

Advertisment

फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग करने मनाली पहुंचे अमिताभ ने अपने अनुभव के बारे में लिखा-'मुझे यहां इस छोटी सी खूबसूरत जगह पर मुझे गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे लगे. यहां रोड में बहुत अच्छे नहीं हैं कमरे और वातावरण भी अलग है. मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा.. मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और कर रही हैं. ये एक मैसेज है.'

बता दें कि इस मैसेज को पढ़कर सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि बिग बी जल्द ही बॉलीवुड से संन्यास ले सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो अमिताभ के फैंस के लिए ये किसी बुरी खबर से कम नहीं है.

फिलहाल अगर ब्रह्मास्त्र के बारे में बात करें तो फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय जैसे कई सितारें हैं. इस फिल्म के अलावा बिग बी जल्द ही चेहरे में इमरान हाशमी के साथ दिखेंगे.

रूमी जाफरी (Rumi Jaffery) द्वारा निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म में कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और अन्नू कपूर भी मुख्य किरदारों में हैं. ऐसा पहली बार है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी.

अगर फिल्म के बारे में बात करे तो 'चेहरे' (Chehre) एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 'चेहरे' (Chehre) की कहानी कुछ दोस्तों की है. ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक रिटायर्ड वकील के रोल में होंगे तो वहीं इमरान (Emraan Hashmi) एक बिजनेसमैन का किरदार निभाते दिखेंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Bachchan big b Amitabh Bachchan retirement
      
Advertisment