/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/big-b-and-jaya-bachchan-twitter-85.jpg)
Amitabh Bachchan( Photo Credit : Twitter)
महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जहां वह अक्सर अपने दिल की बात व मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में बिग बी अपनी पत्नी जया बच्चन की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी चुटकी ली.
उन्होंने जया बच्चन की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'द बेटर हाफ, वैसे यह बात सही है, क्योंकि दूसरे हाफ अप्रासंगिक है और इसलिए वह नजर भी नहीं आ रहे हैं.'
T 3520 - .. the better half .. !! 🌹
quite obviously the other half is irrelevant .. and therefore unseen 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/0Fivuw5cwY— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2019
खास बात यह है कि इस फोटो में जया बच्चन तो दिखाई दे रही हैं लेकिन अमिताभ बच्चन की तस्वीर पूरी नहीं है.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो बिग बी के पास इस साल कई बड़ी फिल्में हैं. जिनमें अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र भी है. जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे कई सितारे नजर आएंगे. तो वहीं झुंड और आयुष्मान खुराना के साथ गुलाबो सिताबो में बिग बी को देखा जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो