रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर आलिया भट्ट ने कहा- किसी की नजर न लगे, मैं सातवें आसमान पर हूं

रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर आलिया भट्ट ने कहा- किसी की नजर न लगे, मैं सातवें आसमान पर हूं

बॉलीवुड के गलियारों में इनदिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर्स की खबरें काफी चर्चा में है. दोनों अक्सर एकसाथ देखे जाते हैं. कुछ दिनों पहले एक अवार्ड शो के दौरान दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया था. दोनों ही स्टार्स इनदिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. जिसकी शूटिंग अभी हाल ही में वाराणसी में चल रही थी. इस फिल्म मे इन दोनों स्टार्स के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.

Advertisment

फिलहाल हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा-'नहीं ये रिलेशनशिप नहीं बल्कि दोस्ती है. ये बात मैं पूरी ईमानदारी से कह रही हूं. ये खूबसूरत है. मैं फिलहाल आसमान और सितारों पर चल रही हूं. सबसे अच्छी बात ये है कि हम दो लोग हैं जो अपनी प्रफेशनल जिंदगी को खुलकर जी रहे हैं. मैं और रणबीर दोनों ही अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ये एक सहज रिश्ते की निशानी है. नजर ना लगे.'

आलिया ने बताया कि रणबीर उन्हें ज्यादा स्ट्रेस ना लेने की सलाह देते रहते हैं. 'मैं उन बातों पर भी ज्यादा सोचती हूं जिनपर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. ऐसा एक टाइम था जब मैं कड़ी मेहनत कर रही थी और स्ट्रेस में थी. तब रणबीर ने मुझे कहा कि अगर तुम पूरी मेहनत कर रही हो तो तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. तुम अपना बेस्ट दो और बाकी सबको जाने दो. इससे मुझे मदद मिली. मैं आज भी स्ट्रेस लेती हूं लेकिन अब मेरे लिए इसे हैंडल करना आसान है.'

Video: सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है शाहरुख खान की बेटी सुहाना का पोल डांस

बता दें कि रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. वैसे ये पहली बार है जब रणबीर और आलिया किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Ranbir Kapoor Alia Bhatt relationship film brahmastra nazar na lage
      
Advertisment