/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/17-alia.png)
Alia Bhatt next guest of No Filter Neha Show
आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत जल्द आपके सामने अपनी जिंदगी के राज़ फिल्टर करती सुनाई देंगी। आलिया नेहा धूपिया के पॉपुलर चिटचैट शो नो फिल्टर विथ नेहा में आयेंगी। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम से आलिया और अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैन्स को यह जानकारी दी।
A photo posted by Neha Dhupia (@nehadhupia) on Nov 4, 2016 at 8:30pm PDT
यह भी पढ़ें- No Filter Neha शो में क्या रणबीर खोलेंगे कैटरीना, दीपिका से जुड़े के कई राज़
नेहा धूपिया का सेलिब्रिटी टॉक शो No Filter Neha इस समय चर्चे बटोर रहा है। यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से बॉलीवुड सितारों के बीच फेमस हो चुका है। नेहा के इस शो के 12वें गेस्ट के तौर पर नजर आने वाली हैं आलिया भट्ट। जो नेहा के साथ चिट-चैट करते सुनाई देंगे। आलिया-शाहरुख की फिल्म 'डियर जिंदगी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। डियर आलिया अपनी जिंदगी और फिल्म से जुड़े राज़ को खोलेंगी।
यह भी पढ़ें- मैंने अपने किसी भी को-स्टार के साथ... नहीं किया: सोनम कपूर
नेहा का यह शो कुछ-कुछ फिल्ममेकर करण जौहर के टीवी शो कॉफी विद करण के रेडियो वर्जन जैसा है। फर्क बस इतना है कि इसमें मेहमानों को इस बात की फिक्र नहीं करनी होगी कि वे कैसे लग रहे हैं। इस शो का प्रसारण सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार को संगीत ऐप सावन पर होता है। इसमें शो में अब तक रणबीर कपूर, करीना कपूर, सोनम कपूर,करण जौहर जैसे कई बड़े नाम आ चुके हैं।
Source : News Nation Bureau