अभिनेता अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि मीडिया और कलाकारों के बीच आपसी असहमतियां रहेंगी लेकिन दोनों का रिश्ता गहरा है. वह एक पत्रकार के साथ कंगना रनौत के हालिया विवाद के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
Advertisment
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन वह मीडिया को बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बारे में बेहद अच्छी बात कही और मैं उसी को दोहराता हूं कि मीडिया और कलाकार का रिश्ता गहरा है. यह पति-पत्नी के रिश्ते की तरह है. कुछ नोक-झोंक (असहमतियां) होंगी लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि यह सुलझ जाए. हमें आपकी जरूरत है.’’
फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) सच्ची घटना पर आधारित है बस किरदार काल्पनिक हैं फिल्म में नारी शक्ति को जगह दी गई है. फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) इस साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म भारत के पहले मंगलयान मार्स ऑर्बिटर मिशन (एमओएम) पर आधारित है जिसे मंगल ग्रह की परिक्रमा करने के लिए ISRO द्वारा 5 नवंबर 2013 को लॉन्च किया गया था.