बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपनी अभिनेत्री-पत्नी काजोल (Kajol) और बेटी न्यासा के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों को आधारहीन बताया है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्विटर पर कहा कि उनकी पत्नी और बेटी 'बिल्कुल ठीक हैं.'
Advertisment
अजय देवगन (Ajay Devgn) का यह ट्वीट एक मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि न्यासा में कोविड-19 के लक्षण दिखे थे और काजोल उसको अस्पताल लेकर गई थीं.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट किया, 'पूछने के लिए धन्यवाद, लेकिन काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं. उनके स्वास्थ्य के बारे में उड़ाई गई अफवाह निराधार, असत्य और निराधार है.'
काम के मामले में बात करें तो अजय अगली फिल्म 'मैदान' में दिखाई देंगे, जो कि भारतीय फुटबॉल के सुनहरे दिनों पर बनी है. अजय देवगन (Ajay Devgn) दिवंगत महान कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभा रहे हैं. अमित रविन्द्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैदान' 27 नवंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उनके पास 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' फिल्म भी है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में बनी एक देशभक्ति फिल्म है.