कुछ दिन पहले पटना रेलवे स्टेशन पर Porn Video चल गया था. इसके बाद देशभर में रेलवे स्टेशन पर हुई इस लापरवाही की चर्चा हो रही थी. स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए इससे असहज और क्या हो सकता है कि पब्लिक के बीच इस तरह की क्लिप हो जाए. वीडियो चला तो स्टेशन पर हंगामा हो गया. मामले ने ऐसी तूल पकड़ी की पटना ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. इस ट्रेंड की वजह से यह खबर विदेश तक पहुंच गई कि भारत के एक स्टेशन पर पॉर्न क्लिप चल गई.
सोशल मीडिया पर बन गए मीम
सोशल मीडिया यूजर्स को तो आप जानते ही हैं. वे किसी भी मामले पर चुटकी लेने से बाज नहीं आते. कोई भोजपुरी गानों की अश्लीलता की बात करते हुए क्लिप चलने की घटना पर हुए बवाल पर हैरान था. तो कोई पटना जंक्शन को 'पटना हब' लिख रहा था. कुछ लोग तो ये तक कहने लगे कि यह इसलिए किया गया ताकि सवारियों का ध्यान गाड़ी के लेट होने से हट जाए. कमेंट्स और रिएक्शन की इस रेस में एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट भी कूद पड़ीं. उन्होंने #BiharRailwayStation टैग के साथ अपनी एक हॉट सी तस्वीर पोस्ट की. इस पर एक यूजर ने लिखा, वहां चला वीडियो तुम्हारा था, क्या तुम्हें पता है? इसके जवाब में केंड्रा ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि मेरी ही होगा.
केंड्रा के कमेंट पर एक यूजर ने लिखा, मैम क्या परफॉर्मेंस थी. मैं कल तक आपके बारे में कुछ नहीं जानता था लेकिन पटना रेवले स्टेशन पर था तो आपका वीडियो देखा. मेरे दोस्त ने आपके बारे में बताया. अब हम आपकी फिल्में हर वक्त देखते हैं. लोगों ने इस लापरवाही पर ऐसी चुटकियां ली कि जिस किसी से भी यह कांड हुआ है वह भी सोच में पड़ गया होगा. खैर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट से परे यह बहुत ही गंभीर लापरवाही थी.