भारत इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से लॉकडाउन है. इस दौरान न तो स्कूल, कॉलेज खुल रहे हैं और न ही किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. ऐसे में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. दरअसल, 'द ताशकंद फाइल्स' बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने जो पोस्ट लिखा उससे ही सारा बवाल मच गया है.
यह भी पढ़ें: चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पहले से हैं हार्ट पेशेंट
विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसे समय में कौन शूटिंग करता है?' विवेक रंजन अग्निहोत्री शायद ये कहना चाहते थे कि लॉकडाउन के दौरान भी शूटिंग कौन करता है. इस तस्वीर में सोनाक्षी ने ब्लैक टॉप के साथ सिल्वर स्कर्ट और श्रग पहना हुआ है.
Who shoots in such times? pic.twitter.com/CskAwdQGM0
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 13, 2020
विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने लिखा, 'अगर इस फोटो की डेट 5 नवम्बर 2019 है तो ये जरूर पुरानी ही होगी. वो भी क्या दिन थे.'
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने क्लासिकल डांस से जीता फैंस का दिल, देखें Viral Video
Being a Director and member of many unions and film bodies one would expect you to be better informed that Absolutely NO one is shooting since studios are shut and its a national lockdown! I believe Classic freeze frame means throwback in @MumbaiMirror terms, https://t.co/Nrjlh6PuIH pic.twitter.com/6Z8v0S0Ahr
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 13, 2020
इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने विवेक रंजन अग्निहोत्री की मुंबई पुलिस से शिकायत भी कर दी. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक्सक्यूज मी मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे ऑफिस, इस समय में लोगों को रूमर्स और झूठी खबरे फैलाने को रोकने की क्या प्रक्रिया है? जिम्मेदार नागरिक के नाते पूछ रही हूं. घर बैठकर, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही हूं और शूट नहीं कर रही.'
Excuse me @MumbaiPolice , @OfficeofUT what is the procedure to stop people from spreading rumors and fake news at a time like this? Asking for a responsible citizen, sitting at home, practicing social distancing and NOT shooting - ME 🙋🏻♀️ pic.twitter.com/piKLznKjoo
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 13, 2020
अपने इस ट्वीट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे को टैग भी किया है. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और विवेक रंजन की इस ट्विटर वार पर लोग अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें कि चीन से निकला कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा इससे संक्रमित लोगों की संख्या हजारों तक पहुंच चुकी है. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन 2 (Lockdown 2) की अपील की हैं.
Source : News Nation Bureau