कलर्स टीवी के फेमस रिएलिटी शो 'बिग बॉस 6' (Bigg Boss 6) के बाद बॉलीवुड फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली सना खान (Sana Khan) तो आपको याद ही होंगी. सना इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किए है जिनकी वजह से वो अखबारों की सुर्खियां बन गई हैं. सना ने अपने बॉयफ्रेंड और फेमस कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस (Melvin Louis) से ब्रेकअप कर लिया है. इसके साथ ही सना ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में मेल्विन लुईस को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं जिनको जानकर सभी हैरान हैं.
Advertisment
सना खान (Sana Khan) ने 12 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा,'धोखा देना कोई गलती नहीं होती . ये एक सोची-समझी साजिश है. जिस दर्द से मैं गुजरी हूं उसकी कीमत कभी वो नहीं चुका सकता, आप लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया.'
सना खान (Sana Khan) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने मेल्विन के साथ ब्रेकअप कर लिया है, क्योंकि वह मुझे धोखा दे रहे थे. मैंने उसे दिल से प्यार किया था और उनके लिए कमिटेड भी थी, लेकिन बदले में जो उन्होंने मुझे दिया उसने मुझे काफी परेशान कर दिया. इस सब की वजह से मैं डिप्रेशन से भी जूझने लगी थी.' सना ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'शुरू में सारी चीजें अच्छे से चल रही थीं, बहुत जल्द ही हम छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगे. लेकिन, यह हर रिलेशनशिप में होता है. हालांकि, 8 महीने बाद ही मैंने दूसरों से मेल्विन के धोखा देने वाले किस्से सुन लिए, लेकिन इस बात पर भी उसका कहना था कि लोग हम से जलते हैं.'
वहीं सना के इस बयान के बाद मेल्विन लुईस ने अपना रिएक्शन भी दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, 'बुलाती है मगर जाने का नहीं. इसके साथ ही मेल्विन ने जो टीशर्ट पहनी है उस पर भी यही लिखा हुआ है. हालांकि, मेल्विन ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है उनका ये मैसेज सना खान के लिए ही है.
वहीं हाल ही में ब्रेकअप के बाद अब सना खान ने अब अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए मेल्विन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए हैं. सना ने बताया कि मेल्विन के कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में थे. अपने खराब रिलेशनशिप की बात करते हुए सना लाइव वीडियो करते हुए काफी भावुक हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें लाइव खत्म करना पड़ा. इसके बाद सना ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'ये जानना काफी दुखद है कि उसने एक छोटी बच्ची को प्रेग्नेंट किया था, लड़कियों से पैसे लिए और अपनी स्टूडेंट्स के साथ फ्लर्ट किया, एक टीचर को ऐसा होना चाहिए? चरित्रहीन लोग, तभी ये स्ट्रगल करते हैं.'
सना अपने रिलेशनशिप और मेल्विन लुईस (Melvin Louis) के बारे में रोज एक नया खुलासा कर रही हैं. आपको बता दें कि मेल्विन लुईस (Melvin Louis) जाने-माने कोरियोग्राफर हैं जिनके बॉलीवुड सितारों के साथ कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.