कीर्ति कुलहरि ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी, बताई-साहिल के साथ अपनी पहली मुलाकात

कीर्ति ने नेटफ्लिक्स के चैट शो 'द ब्रांड न्यू शो' के एक एपिसोड में अपनी प्रेम कहानी बताई. शो में उनके साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम कर चुकीं शोभिता धुलिपाला भी थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
कीर्ति कुलहरि ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी, बताई-साहिल के साथ अपनी पहली मुलाकात

Kirti Kulhari( Photo Credit : IANS)

अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि की साहिल सहगल से पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. बाद में साहिल उनके जीवन साथी बन गए. कीर्ति ने नेटफ्लिक्स के चैट शो 'द ब्रांड न्यू शो' के एक एपिसोड में अपनी प्रेम कहानी बताई. शो में उनके साथ 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम कर चुकीं शोभिता धुलिपाला भी थीं.

Advertisment

कीर्ति ने कहा, "साहिल से मेरी मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. हम दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया. लेकिन दोनों ने कभी बात नहीं की और यूं ही पांच साल गुजर गए."

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला ने निकाला रश्मि पर अपना गुस्सा, कहा- शादी नहीं हुई है हमारी..

उन्होंने आगे कहा, "फिर अचानक एक शूटिंग के दौरान वह मिला. वह बहुत अच्छा दिख रहा था. उसने फिर मेरा नंबर मांगा. मैंने कहा, नंबर लेते हो तो कभी बात भी किया करो. इस बार लिए नंबर का वह इस्तेमाल करने लगा. अक्सर बात होने लगी, फिर बात आगे बढ़ी और हम दोनों एक-दूजे के हो गए."

Source : IANS

Kirti kulhari
      
Advertisment