1770 है काफी चर्चा में, आपको बता दे इन दिनों साउथ की मूवीज काफी चर्चा में रहती हैं. वहीं बाहुबली और आरआरआर के बाद अब एक और धमाकेदार खबर फैंस के लिए आ गयी है, एसएस राजामौली के पिता लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद एक और धांसू फिल्म लेकर सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी में हैं. कमाल की बात तो यह है की इस फिल्म के निर्देशक कोई और नहीं बल्कि एसएस राजामौली के शिष्य निर्देशक अश्विन गंगाराजू है. मेकर्स ने आज इसका मेगा ऐलान भी कर दिया है साथ ही इसका जबरदस्त पोस्टर भी लांच कर दिया हैं जिसे देखते ही दर्शको में उत्साह और फिल्म के आने का इन्तेज़ार अभी से है| इससे पहले आश्विन एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली और ईगा दोनों की सीरीज को असिस्ट कर चुके हैं, वहीं इनकी पहली फिल्म 'आकाशवाणी' साल 2021 में रिलीज हुई थी जिसकी काफी प्रशंसा हुई थी| यह फिल्म बंकिम चंद्र चटर्जी के बंगाली नॉवेल, आनंदमठ पर आधारित है।
पोस्टर ने किया सब को प्रभावित:
इस बार 1770.... के पोस्टर ने जम के धूम मचाई है, बाहुबली और आरआरआर के बाद इस फिल्म के पोस्टर ने सब को चौंका दिया हैं, इसकी डिज़ाइन ने सबका दिल लुभा दिया है, इसे देखते ही लोगों को आरआरआर की याद आने लगी हैं, इस पोस्टर में साफ़ नज़र आ रहा हैं की दोनों पक्ष एक दूसरे से मुकाबला करते इस मोशन पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं|
यह फिल्म हिंदी के अलावा अलग अलग भाषाओ में तैयार होगी जैसे- तेलुगु, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़। फिल्म की लगभग आधी से ज्यादा घोषणा दिवाली तक होगी|
Source : News Nation Bureau