New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/19/3L9YuJkMmgJgn3tDUVtU.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Al Pacino Childhood Trauma: हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो दुनियाभर में पॉपुलर हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया है. अल पचीनो को हॉलीवुड का गॉडफादर कहा जाता है. बॉलीवुड में अल पचीनो की फिल्मों के रीमेक जबरदस्त हिट हुए हैं. सभी कलाकार अल पचीनो को पसंद करते हैं या उनके जैसा अभिनय करने की कोशिश करते हैं. हाल में ही अल पचीनो ने अपने बचपन का ट्रॉमा शेयर किया हैं. इस हादसे के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था कि वो मुश्किल में फंस गए थे.
प्राइवेट पार्ट में लगीं चोट
अभिनेता अल पचीनो ने अपनी किताब सॉनी बॉय (Sonny Boy) में ये किस्सा शेयर किया है. ये किस्सा तब का है जब अल पचीनो की हॉलीवुड में एंट्री नहीं हुई थी. एक्टर ने अपनी बचपन की एक गलती के बारे में बताया. वह इस घटना से आज भी परेशान हो जाते हैं.एक्ट ने बताया कि जब वो 10 साल के थे तो बरसात के दिनों में डांस करते हुए एक पतली लोहे की बाड़ के साथ-साथ चल रहे थे. एक्टर का अचानक पैर फिसल गया था. उनके गिरते ही लोही की एक रॉड सीधे उनके टांगों के बीच प्राइवेट पार्ट पर आकर लगी. उन्हें काफी चोट आई. हादसे के बाद वह बेड रेस्ट पर थे. इस दौरान उनकी मां, आंटी और दादी ने उनकी देखभाल की.
ये भी पढ़ें- खूंखार विलेन बनकर विजय वर्मा हो गए बदनाम, देखकर डर गई थीं सुनिधि चौहान, चिल्लाकर बोलीं- मेरे पास...
प्राइवेट पार्ट को लेकर अलर्ट हो गए
अल पचीनो ने बताया है कि इस घटना में भले उन्हें कोई पर्मानेंट इंजरी होने से बच गए, लेकिन ये साइकोलॉजिक ट्रॉमा आज भी सताता है. इस हादसे के बाद उन्हें प्राइवेट पार्ट को लेकर ट्रॉमा हो गया और वो हमेशा डरने लगे. अपनी किताब में अल पचीनो ने अपनी जिंदगी से जुड़े और भी कई किस्सों के बारे में बताया है.
इस खबर के बाद अल पचीने के फैंस उनके बचपन से जुड़े ट्रॉमा को सुनकर हैरान रह गए. दुनियाभर से कलाकार उन्हें पसंद करते हैं. बॉलीवुड में भी अधिकतर एक्टर्स अल पचीनो को अपना आइडल मानते हैं.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस के साथ कंप्रोमाइज का गंदा खेल...अधेड़ उम्र के डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, फिर....