'गुम है किसी के प्यार में' लकी नहीं बल्कि इस शख्स ने करवाया ईशा का एक्सीडेंट, सवि के आगे गिड़गिड़ाएगी भाग्यश्री

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. वही शो में आने वाले एपिसोड में भी एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं. शो में सवि को ईशा के पास से लकी का लैपटॉप मिलता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. वही शो में आने वाले एपिसोड में भी एक साथ कई महाट्विस्ट आने वाले हैं. शो में सवि को ईशा के पास से लकी का लैपटॉप मिलता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अब तक आपने देखा कि ईशा हॉस्पिटल में होती है. वहीं वह होश में आते ही सबसे पहले लकी का नाम लेती है. जिससे सवि को लकी पर सक होने लगता है. 

सवि के सवालों से कांप जाएगा लकी 

Advertisment

रजत सवि का ध्यान बांटने की कोशिश करेगा.  जिसके बाद सवि कहेगी कि अगर आप टाइम पर नहीं आते तो आज ना जाने क्या हो जाता. रजत सवि से कहेगी कि वो आई को कुछ नहीं होने देगा. वहीं सवि रजत से फीस के बारे में बात करेगी और बोलेगी कि वो इंटरेस्ट के साथ वापस कर देगी. सवि लकी से सवाल जवाब करेगी कि वो इतनी रात को कहं था और वो कार किसकी है. जिसपर लकी ढंग से जवाब नही दे पाएगा और सवि का शक यकीन में बदल जाएगा. दूसरी और तारा लकी से बोलेगी की वो हमेशा उसका साथ देगी. 

रजत से नाराज होगी सवि

तारा लकी को वहां से भागने के लिए कहेगी और कहीं छुप जाने के लिए कहा और कहा किसी का भी फोन ना उठाए. वहीं दिवाली पर ठक्कर परिवार में पुलिस आएगी. रजत ने पुलिस को लकी को गिरफ्तार करने के लिए बुलाई है. वहीं बाद में रजत पुलिस को मना कर देता है. जिससे सवि नाराज हो जाती है. 

इस शख्स ने करवाया एक्सीडेंट 

वहीं दूसरी और भाग्यश्री सवि के सामने गिड़गिड़ाने लगती है कि गलती सबसे होती है और मरे बेटे को माफ कर दो. वहीं ईशा तारा को दोषी बताएगी. तारा ने सवि से बदला लेने के लिए ईशा का एक्सीडेंट करवाया था. 

ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएगा लीप, कोई एक देगा पोद्दार खानदान को वारिस

latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment