'गुम है किसी के प्यार में' एक्स के लिए सवि का दिल तोड़ेगा रजत, जिगर होगा गिरफ्तार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में रजत पुलिस को बुला कर जिगर को गिरफ्तार करवाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अब तक आपने देखा कि रजत पता लगा लेगा कि ईशा का आरोपी कौन है. वहीं तारा जिगर से हाथ मिलाकर अपने ही भाई की पीठ में छुरा घोंपती है. 

Advertisment

रजत का पारा होगा हाई 

सवि जब ईशा से सवाल-जवाब करती है, तो ईशा अपना बयान बदल देती है. बाद में ईशा के कमरे से सवि को भाग्यश्री का पंप मिलेगा, जिससे वो समझ जाएगी कि ईशा ने भाग्यश्री के कारण अपना बयान बदला है. सवि पहले ईशा को समझने की कोशिश करेगी, लेकिन बाद में वो उसे मां होने का हवाला देगी. जिसके बाद सवि सारी बातें रजत को बता देती है और उसका पारा हाई हो जाता है. 

जिगर को कहेगा कुत्ते की दुम 

जिसके बाद रजत अपनी मां और सास को सुना देता है. भाग्यश्री तारा और शक्ति का हवाला देकर उसे समझाने की कोशिश करेगी. जिसके बाद रजत जिगर से कहेगा कि वो कुत्ते की दुम की तरह है, जो कि कभी सीधी नहीं होगी. जिसके बाद भाग्यश्री रजत का साथ देने के लिए तैयार हो जाती है.

 जिगर को गिरफ्तार करवाएगा रजत

रजत पुलिस को लेकर जिगर के घर पहुंच जाता है. जिसके बाद वो सारे सबूत दिखाकर उसे गिरफ्तार करवाने के लिए कहता है. जिसके बाद जिगर इंकार कर देता है कि एक्सीडेंट उसने किया है. जिसके बाद अर्श गाड़ी के झुठे कागज लेकर पहुंच जाएगा और रजत जिगर को गिरफ्तार नहीं करवा पाएगा.  

सवि का दिल तोडे़गा रजत

रजत आशका की तारीफ करेगा और कहेगा कि तुमने मुझे दो-दो बच्चे दिए हैं, जो और कोई नहीं कर सकता था. तुम लेबर पेन में अकेली नहीं थी. मैं भी वहां था और मुझे भी तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद सवि का दिल टूट जाता है. 

ये भी पढ़ें-  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बेहोश होगी अभिरा, अरमान कबूल करेगा सच

ये भी पढ़ें- जब फिल्म में इस एक्टर ने किया मौत का सीन, बिना ग्लीसरीन के घंटों तक रोता रहा कास्ट

latest-news ghum hai kisikey pyaar meiin Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Entertainment News in Hindi Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers
      
Advertisment