'गुम है किसी के प्यार में' भाभी के लिए स्टेंड लेगा लकी, जिगर का सच आएगा सामने

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में लकी परिवार से माफी मांगेगा. वहीं सवी के सामने जिगर का सच भी आ जाएगा.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो लगातार अपनी कहानी की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में लकी परिवार से माफी मांगेगा. वहीं सवी के सामने जिगर का सच भी आ जाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. रजत पुलिस को बुला लेता है. वहीं बाद में वह उसकी गिरफ्तारी से मना कर देता है. पुलिस के जाने के बाद भाग्यश्री सवी से कहती है कि उसे अगर लकी को सजा देनी है, तो वो उसे सजा दे दे.

लकी मानेगा अपनी गलती 

Advertisment

लकी सवि के सामने अपनी गलती कबूल करता है. वो बताता है  कि मृणमय का एमएमएस उसने लीक किया था, लेकिन ईशा के एक्सीडेंट के पीछे वो नहीं था. लकी बताएगा कि वो उस वक्त अस्पताल में था, क्योंकि वो जिस लड़की को डेट कर रहा था, उसे प्रेग्नेंसी के लक्षण दिख रहे थे. सवि के न मानने पर रजत भी लकी को हड़काएगा.

मृणमय भड़केगी लकी पर 

 वो पेपर लीक के लिए लकी को डांटेगा, साथ ही कहेगा कि तूने जिसके साथ ये काम किया है, उसके बच्चे हैं और परिवार है. मृणमय का वीडियो लीक करने के लिए भी रजत लकी को बातें सुनाएगा. लकी को अपनी गलती का एहसास होगा. वो मृणमय से और शांतनु से अपने किये के लिए माफी मांगेगा. मृणमय लकी पर भड़कते हुए कहेगी कि मैंने तुम्हें अपना अच्छा दोस्त माना था और तुमने मेरे साथ ऐसा किया.

मृणमय और शांतनु होंगे लकी से नाराज

मृणमय और शांतनु लकी पर नाराज होंगे. लेकिन सवी उन्हें शांत कराने की कोशिश करेगी. वो कहेगी कि हमारा मकसद दोषियों को सजा देना नहीं बल्कि उन्हें सुधारना होता है. लेकिन मृणमय उसकी बात नहीं मानेगी और कहेगी कि आपका दिल महान होगा, मेरा नहीं है.

भाभी के लिए स्टेंड लेगा लकी 


सवी और शांतनु सोचेंगे कि अगर एक्सीडेंट लकी ने नहीं किया था तो किसने किया था. ऐसे में सवि आरोपी का पता लगाएगी और उसे पता चलेगा कि ईशा को जान से मारने की कोशिश करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि जिगर है. वहीं शो में जिगर सवी से पैर छूने के लिए कहेगा. लेकिन लकी अपनी भाभी के लिए स्टैंड लेगा और जिगर को सवी के पैरों में झुकाकर दम लेगा.

ये भी पढ़ें-  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पौद्धार हाउस का होगा पत्ता साफ, शो में दिखेंगे ट्विस्ट

latest-news Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment